What is RAM?RAM क्या है और इसके कितने प्रकार हैं दोस्तों आज के इस लेख में हम जानेंगे कि रैम क्या होता है और इसका कार्य क्या होता है इस एक में आगे बढ़ने से पहले आपसे निवेदन करूंगा कि आप लेख पूरा पढ़िए तभी आपको समझ में आ पाएगा कि आखिर में RAM का उपयोग कितना ही जरूरी होता है WHAT IS RAM ( रैम क्या है?) यह हम सब तो आप जानते होंगे कि रैम मोबाइल फोन में होता है कंप्यूटर में होता है और इसका बड़ा उपयोग एप्लीकेशन और सॉफ्टवेयर को चलाने के लिए होता है यानी किसी भी डिवाइस का अच्छा परफॉर्मेंस हो इसलिए RAM(RANDOM ACCESS MEMORY) का उपयोग उस डिवाइस में होता है और डिवाइस का बेहतर परफॉर्मेंस के लिए RAM ज्यादा होना चाहिए
आजकल के इस टेक्नोलॉजी के दौर में राम जितना ज्यादा होगा उतना ही ज्यादा उस डिवाइस का परफॉर्मेंस होगा चाहे फिर क्यों ना वह मोबाइल फोन हो या फिर कंप्यूटर क्यों ना हो लेकिन क्या आप जानते हैं कि RAM होता क्या है और इसका कितना उपयोग परफॉर्मेंस को लेकर होता है अगर आम तौर पर देखा जाए तो राम भी एक कंप्यूटर मेमोरी का हिस्सा है
जैसा कि बहुत सारे लोग जानते हैं और आप भी जानते होंगे कि कंप्यूटर डिवाइस में मेमोरी दो तरह की होती हैं 1 को प्राइमरी मेमोरी कहा जाता है और दूसरे को सेकेंडरी मेमोरी कहा जाता है यहां पर एक प्राइमरी मेमोरी के रूप में कार्य करता है जबकि हार्ड डिस्क सेकेंडरी मेमोरी के रूप में काम करता है
तो आइए जानते हैं कि रैम क्या है इसके बारे में विस्तार से मैं आपको बताता हूं इस लेख में
WHAT IS RAM?
RAM को फुल फॉर्म रेंडम एक्सेस मेमोरी है और इसे कंप्यूटर की मेमोरी के रूप में जाना जाता है यह होता है यानी कि डिवाइस के बंद होते हैं इसमें स्टोर डाटा अपने आप से रिमूव हो जाता है उसके बाद से उस डाटा को आप वापस नहीं ले सकते हो इसलिए RAM को VOLATILE मेमोरी भी कहा जाता है यहां एक सेमीकंडक्टर और flip-flop से मिलकर बना मेमोरी होता है
आइए उदाहरण के तौर पर समझते हैं कि अगर आप अपने मोबाइल के इंटरनल मेमोरी में स्टोर किसी भी फाइल को ओपन करेंगे तो वह फाइल जिसमें मोरी के ऊपर RUN करते हैं उसे RAM कहा जाता है इसलिए जब हम अपने डिवाइस में एक साथ कई एप्लीकेशन को चलाते हैं तो राम पर लोड बढ़ने की वजह से हमारे डिवाइस काफी स्लो हो जाती हैं जिसे हम हैंग के रूप में जानते हैं
आमतौर पर RAM दो प्रकार कर होती हैं
1.SRAM
SRAM का पूरा नाम स्टैटिक रेंडम एक्सेस मेमोरी होता है डिवाइस क्यों बंद हो जाने पर इसमें जो भी मौजूद DATA होता है वह पूरी तरह से डिलीट हो जाता है इस डाटा को फास्ट एक्सेस करता है यह , इसलिए इसे कैश मेमोरी भी कहते हैं SRAM,FLIP-FLOP से मिलकर बनी होती है इसलिए कम रिफ्रेश होता है
2.DRAM
बी नेम का मतलब होता है डायनेमिक रेंडम एक्सेस मेमोरी SRAM के कंप्यूटर में इसकी बेटियों को रीड करने की स्पीड थोड़ी सी कम होती है जिसके कारण इस को बार-बार हम को रिप्लेस करना पड़ता है और तो और यह प्रति सेकंड में हजार बार रिफ्रेश होती ही रहती हैं और SRAM के मुकाबले में DRAM कॉपी में सस्ती प्राइस में मिलता है अगर आप देखने जाए तो बहुत सारे ऐसे डिवाइस मैं इसी रैम का इस्तेमाल किया जाता है
RAM VS ROM
RAM
|
ROM
|