Site icon Best Hindi Blog In Tech

BIOS क्या है? इसका काम क्या होता है

BIOS क्या है? इसका काम क्या होता है

आप सबको पता ही होगा कंप्यूटर आजकल लोगों की आवश्यकता बन चुकी है आज लगभग सभी क्षेत्रों में कंप्यूटर का कार्य जरूरी बन चुका है आपको पता ही होगा जैसे कि बैंकिंग रेलवे पोस्ट ऑफिस एयरपोर्ट बिजनेस इंटरटेनमेंट स्कूल और कॉलेज इसमें भी, यह भी बखूबी आप जानते हैं इसके बगैर जीवन यापन करना बहुत ही मुश्किल हो चुका है|

जिस तरह से मनुष्य की शुरुआत कंप्यूटर से होती है उसी तरह से कंप्यूटर की शुरू होने के लिए एक सॉफ्टवेयर की आवश्यकता होती है उस सॉफ्टवेयर के बिना कंप्यूटर शुरू हो ही नहीं सकता है और तो और उस सॉफ्टवेयर का नाम BIOS है अपनी इस लेख में मैं आपको BIAS के बारे में बताऊंगा| यदि आपको BIOS इसकी जानकारी नहीं है तो आपको चिंतित होने की बिल्कुल जरूरत नहीं क्योंकि मैं आपको अच्छे से बताऊंगा कि आखिरकार बायस BIOS होता क्या है और अच्छी जानकारी पाने के लिए आपको इस लेट को पूरा पढ़ना होगा

BIOS क्या है?(What IS BIOS In Hindi)

BIOS प्रत्येक कंप्यूटर में इंस्टॉल होता है और यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा है इसके बिना कंप्यूटर शुरू भी नहीं हो सकता यदि कंप्यूटर पर स्टार्ट होने के लिए BIOS की जरूरत जरूर पड़ती है और आपको  बता दूं कंप्यूटर में BIOS इंस्टॉल होने के बाद ही CPU में प्रोग्राम को इंस्टॉल किया जाता है इसे हम सिस्टम BIOS या PC BIOS भी कहते हैं|

अगर आप देखने जाए तो यह एक तरह का सॉफ्टवेयर प्रोग्राम या फिर एक FIRMWARE है कंप्यूटर मदरबोर्ड के साथ स्थित ROM CHIP इसमें स्टोर होता है  यह ROM CHIP एक प्रकार का EEPROM CHIP होता है|

अब हम जानेंगे कि BIOS का मुख्य कार्य स्टार्ट होना होता है जिसे बूट प्रोसेस स्टार्टअप कहते हैं जब COMPUTER स्टार्ट किया जाता है तब सबसे पहले BIOS डिस्प्ले होता है जिसके बाद ऑपरेटिंग सिस्टम को कंप्यूटर मेमोरी में लोड करता है तब जाकर कंप्यूटर पूरी तरह से शुरू BIOS होता है

BIOS का Full Form (Full Form OF Bios)

BIOS का फुल फॉर्म यानी BIOS का पूरा नाम, क्या जानते हैं कि BIOS का पूरा नाम क्या होता है

BIOS का पूरा नाम

BIOS के काम(Functions of BIOS in Hindi)

BIOS कंप्यूटर में एक बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा है इसलिए कंप्यूटर में BIOS के कार्य भी महत्वपूर्ण होते हैं

  1. BIOS कंप्यूटर के हार्डवेयर जैसे:-Memory,Processor,Disk Drive,Keyboard और Mouse इत्यादि का जांच करता है
  2. BIOS Date और टाइम को स्टोर करता है इसके लिए एक CMOS नामक Special Battery होती है
  3. कंप्यूटर सही तरीके से कार्य कर सके जिसके लिए BIOS CMOS की Setting को सबसे पहले Read कर लेता है
  4. BIOS कंप्यूटर में ?
  5. शुरू करने के लिए जरूरी FIles  और Program को RAM मैं Load करता है

BIOS Setting कैसे करें

BIOS  कि अपनी एक सेटिंग होती है  यदि आप BIOS Setting  में कुछ बदलाव करना चाहते हैं तब आप BIOS Setting  को OPen करके ऐसा कर सकते हैं BIOS Setting को ओपन करने के लिए नीचे कुछ Steps तो आपको फॉलो कर रहा होगा लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि कंप्यूटर स्टार्ट होने के लिए बॉयोस होना बहुत जरूरी होता है इसलिए कुछ इसमें ऐसा बनाओ ना करें जिससे कंप्यूटर स्टार्ट ही ना हो सके

Step#1:- BIOS Setting को OPen करने के लिए सबसे पहले कंप्यूटर को रीस्टार्ट करना होता है

Step#2:-Restart करने के बाद कंप्यूटर के शुरू होते ही (Boot-Up Process के समय) बिना समय गवाएं कंप्यूटर की कीबोर्ड से F2,F12,Del या  ESC (यह BIOS निर्माता पर निर्भर करता है) में से किसी एक की KEYS को दबाना होता है

जिसके बाद कैंप्यूटर शुरू होने के बजाय BIOS सेटिंग ओपन हो जाएगी यहां से BIOS Setting KO  बदलाव भी कर सकते हैं BIOS Stting से बाहर निकलने के लिए F10 Keys को दबाना होता है

BIOS की निर्माता कंपनी

बायोस बनाने वाली कुछ कंपनी निम्न है

  1. AMI
  2. Insyde
  3. Phoenix Technology Ktd.
  4. Byosoft
  5. Award

आपने क्या लिखा?

मैं आशा करता हूं कि अपनी इस लेख के माध्यम से आपको कुछ जरूरी जानकारी दे पाया होगा और आप तो ऐसे ही जानकारी पाने के लिए कमेंट जरूर करें और अपने दोस्तों में शेयर करें जो कि ऐसे ही टेक्निकल चीजें जानना पसंद करता हूं

Exit mobile version