Site icon Best Hindi Blog In Tech

 क्या मैं Illustrator से पैसे कमा सकता हूँ ?Adobe Illustrator Job

क्या मैं Illustrator से पैसे कमा सकता हूँ ?

क्या मैं Illustrator से पैसे कमा सकता हूँ ?: क्या मैं इलस्ट्रेटर से पैसे कमा सकता हूं या सवाल आपके दिमाग में जरूर आया होगा तो इसका उत्तर है जहां आप ADOBE ILLUSTRATOR जॉब से पैसे कमा सकते हैं. अगर आप इसके बारे में पूरी जानकारी चाहते हैं तो आप सही आर्टिकल पर आए हैं आप पूरे इस जानकारी को इस आर्टिकल के माध्यम से पढ़कर ADOBE ILLUSTRATOR जॉब क्या है? उसके बारे में जान सकते हैं और इससे पैसे कैसे कमाए जा सके उसके पूरे तरीके को हम अपने इस लेख के माध्यम से आपको बताने वाले हैं.

जैसा कि इंटरनेट के जमाने में जैसे-जैसे टेक्नोलॉजी बढ़ती जा रही है वैसे नए-नए ऑनलाइन इंटरनेट के जॉब क्रिएट हो रहे हैं लेकिन आप किसी भी ऑनलाइन इंटरनेट जॉब करने की सोच रहे हैं तो सबसे पहले आपको उसे फील्ड में अच्छी नॉलेज या स्किल होनी चाहिए. अगर आप Adobe Illustrator Job जॉब ढूंढ रहे हैं तो आपको इलस्ट्रेटर के बारे में पूरी नॉलेज होनी चाहिए उसमें क्या-क्या चीज इस्तेमाल की जाती है या फिर आप इसके लिए काम करेंगे उसके क्या रिक्वायरमेंट होती है वह सारे स्किल आपके अंदर होने चाहिए.

क्या मैं Illustrator से पैसे कमा सकता हूँ ?

इस प्रश्न का जवाब हम आपको अपने इस लेख में देंगे और आप सही में इलस्ट्रेटर का जॉब करके आसानी से पैसे कमा सकते हैं बस फर्क इतना है कि आपको एडोब इलस्ट्रेटर जॉब पाने के लिए आपको एडोब इलस्ट्रेटर के बारे में अच्छी स्किल होनी चाहिए. जो की मुख्य तौर पर आपके स्केल के ऊपर ही आप यह जॉब कर सकते हैं.

ADOBE ILLUSTRATOR JOB क्या होती है ?

अगर आपके मन में यह सवाल आता है कि आखिरकार एडोब इलस्ट्रेटर जब क्या होती है तो लिए मैं आपको इसके बारे में बताता हूं यह एक vector-based graphics designing software होता है. जो की एडोब सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करके ग्राफिक डिजाइनिंग किया जाता है यह एक तरह से कोरल्ड्रॉ की तरह ग्राफिक डिजाइनिंग करने में मदद करता है.

इसका उपयोग मुख्य रूप से उपयोग विजिटिंग कार्ड डिजाइनिंग कार्टून डिजाइनिंग या फिर ग्राफिक डिजाइनिंग के लिए इस्तेमाल में लाया जाता है. यह साड़ी डिजाइनिंग एडोब इलस्ट्रेटर सॉफ्टवेयर की मदद से किया जाता है.

अगर आपको ADOBE ILLUSTRATOR अच्छे से चलने आता है तो आप प्रीमियम क्वालिटी के। ग्राफिक डिजाइन आसानी से कर सकते हैं और महीने के लाखों रुपए कमा सकते हैं।

एडोब इलस्ट्रेटर की खास बात यह है की आपको। इसमें सभी ग्राफिक डिज़ाइनिंग के प्रीमियम टूल मिल जाते हैं और हर तरह के फाइल फॉर्मेट इस ADOBE ILLUSTRATOR सॉफ्टवेयर में सपोर्ट करने को मिलता है।

ADOBE ILLUSTRATOR जॉब के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए?

ADOBE ILLUSTRATOR अगर आपको ए डब्ल्यू स्ट्रेटर का सॉफ्टवेयर चलाने आता है तो आपको कोई सैक्षणिक। योग्यता की जरूरत नहीं होती है। बस आपको ADOBE ILLUSTRATOR सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल अच्छे तरीके से करना आना चाहिए।

शिक्षा की योग्यता अगर आप ग्राफिक डिज़ाइनिंग में इंटरेस्ट रखते हैं और आप अपना करियर बनाना चाहते हैं तो आपको ग्राफिक डिज़ाइनिंग की नॉलेज होनी चाहिए। इसके लिए किसी संस्थान से ग्राफिक डिज़ाइनिंग का कोर्स कर लेना चाहिए।

Skill and knowledge: अगर आप Adobe illustrator सॉफ्टवेयर के साथ काम करना चाहते हैं? तो अपने अंदर vector graphics,colore equations,text design, लेआउट तथा अन्य महत्वपूर्ण ईवेंट्स के बारे में अच्छी जानकारी होनी चाहिए। यानी कि आपको एडोब एलिस ट्रेटर के बारे में पूरी अच्छी नॉलेज होनी चाहिए और स्किल होना चाहिए, तभी आप अच्छे से ग्राफिक डिज़ाइनिंग या फिर वेक्टर डिजाइन कर सकते हैं।

Creativity and design method: सबसे जरूरी बात यह है किसी भी ग्राफिक डिज़ाइनिंग को कॉलर्स, सेब टैक्स तथा लेआउट की अच्छी जानकारी होनी चाहिए, जिससे कि वह। नयी नयी क्रिएटिविटी के साथ डिजाइन को अच्छा बना सकता है।

software knowledge: अगर आपको ADOBE ILLUSTRATOR के ऊपर काम करने में काफी रुचि है, तो आपको सॉफ्टवेयर के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए और उसके टूल्स के बारे में और फीचर्स के बारे में अच्छी नॉलेज होनी चाहिए। तभी आप अच्छे से काम कर सकते हैं।

ADOBE ILLUSTRATOR job करके कैसे पैसे कमाएँ?

ADOBE ILLUSTRATOR दोस्तों अगर आपको अच्छे से एडॉप्ट सॉफ्टवेयर के उपर कमांड आ चुका है तो आपके मन में यह सवाल उठ रहा होगा कि आखिरकार एलिस ट्रेटर जॉब कर के पैसे कैसे कमाएंगे?

अगर हम ADOBE ILLUSTRATOR की बात करें तो इसमें जॉब करके कैसे पैसे कमाएँ? पैसे कमाने के काफी तरीके हैं जो हम आपको इसमें एक स्टेप वाइज बताने जा रहे हैं तो आप काफी ध्यान से इस लेख को अंत तक जरूर पढि़ए।

#1.Freelancing करके पैसे कमाएँ।

दोस्तों, अगर आपको ग्राफिक डिज़ाइनिंग के बारे में अच्छी पकड़ हो चुकी है और आपको अच्छी नॉलेज है और आप अच्छे अच्छे डिजाइन कर सकते हैं, तो आप अपने खुद के ग्राफिक डिज़ाइनिंग काम के लिए फ्रीलांसिंग करके पैसा कमा सकते हैं। इसमें सिर्फ आपको। करना क्या होगा? फ्रीलान्सिंग वेबसाइट पर जाकर अपना अकाउंट क्रिएट कर लेना होगा और आप अपनी स्किल के बारे में वहाँ पर डिस्क्रिप्शन जरूर लिखते। अब आपका फ्री लांसिंग अकाउंट तैयार हो जाता है। अकाउंट तैयार होने के बाद अगर आपको वहाँ से आपकी स्किल के हिसाब से किसी की रिक्वायरमेंट होगी तो आपको वहाँ से काम मिलेगा ग्राफिक डिज़ाइनिंग का और उसका आपको पेमेंट दिया जाएगा।

#2.ऑनलाइन प्लेटफार्म से पैसे कमाए

अगर आपके पास प्रीमियम इलस्ट्रेशन बनाने की स्किल है। तो आप ऑनलाइन ग्राफिक डिज़ाइनिंग प्लेटफार्म पर अपने डिजाइंस को बेच कर। पैसे कमा सकते हैं। इसमें आप वेब साइट्स के ऐप्स, टी शर्ट्स, मोबाइल गेम्स और अन्य डिजाइन को तैयार कर उसके लिए आप पैसे चार्ज कर सकते हैं। क्योंकि आजकल बहुत सारी कंपनी अपने ब्रैंड को प्रोमोट करने के लिए कंपनी की टीचर्स कॉप्स मॉडल्स पर अपने कंपनी के लोगों को छपवाती है तो आप ऐसे भी पैसे कमा सकते हैं।

#3 . ILLUSTRATOR की नौकरी करके पैसे कमाएँ।

अगर आपको नौकरी करने में ज़रा भी इंटरेस्ट है तो आप एक ग्राफिक डिज़ाइनिंग कंपनी या फिर किसी अन्य संबंधित क्षेत्र में इलस्ट्रेटर की नौकरी करके आप पैसे कमा सकते हैं। इसमें आपको बड़े बड़े प्रोजेक्ट में ग्राफिक डिजाइन करके उसको तैयार करना होता है, जिससे की आपको काम मिल जाता है। अगर आप कंपनी में नौकरी करके प्रीमियम डिजाइन बनाते हैं तो कंपनी उसके लिए आपको बहुत ज्यादा सैलरी भी देती है।

#4.व्यक्तिगत प्रोजेक्ट्स से पैसे कमाए

आप अपने खुद के प्रोजेक्ट बना कर पैसे कमा सकते है,जिसमे आप प्रीमियम क्वालिटी के लोगो को डिज़ाइन करके किसी कंपनी को बेचकर पैसे आसानी से कमा सकते है। और इसके लिए आप लोगो,डिज़ाइन,पम्पलेट इत्यादि आसानी से बना सकते है ,और महीने के अच्छी खैस रकम कमा सकते है.

Conclusion

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने आपको ADOBE ILLUSTRATOR जॉब के बारे में पूरी जानकारी देने की कोशी की है। हम आशा करते है आपको इस लेख के माध्यम से आपको पता चल पाया होगा की कैसे आप ADOBE ILLUSTRATOR का जॉब करके पैसा कमा सकते है। आपके मन में कोई कोई सवाल है तो आप कमेंट करके सुझाव जरूर लिखे

FAQ

ADOBE ILLUSTRATOR मुफ्त है ?

ADOBE ILLUSTRATOR मुफ्त बिलकुल नहीं है। यह एक paid version है लेकिन आप इसको मुफ्त में 7 days के ट्रायल पर इस्तेमाल कर सकते है.

ADOBE ILLUSTRATOR जॉब में कितनी सैलरी ले सकते है ?

ADOBE ILLUSTRATOR के जॉब में आप महीने के 8,964 से 62,304 तक सैलरी कमा सकते है ,या फिर आप फ्रीलांसिंग करके भी कमा सकते है।

Exit mobile version