Mobile Ka IMEI Number kaisse nikale बेहद आसान तरीका आप भी जाने

Mobile Ka IMEI Number kaisse nikale: तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम आप बात करने वाले हैं की कैसे मोबाइल फोन का आईएमइआई नंबर को निकाल पाना क्योंकि अगर आपका फोन कहीं गुम हो जाता है या फिर चोरी हो जाता है या फिर कहीं गिर जाता है तो आपकी आईएमइआई नंबर से आप इस ट्रैक कर सकते हैं इसीलिए यह यूनिक नंबर दिया जाता है और सबसे जरूरी बात होती है कि आपको यह नंबर कहां मिलता है या आपके लिए जरूरी होगा और आपके दिमाग में सवाल जरूर होगा कि आखिर इस नंबर का क्या काम होता है तो मैं आपको बता दो जैसे आपके पास कोई आइडेंटी कार्ड होता है उसका यूनिक नंबर होता है वैसे ही मोबाइल का भी एक यूनिक नंबर होता है जिससे कि आप मोबाइल की आइडेंटिफिकेशन को आराम से जान सकते हैं.

अगर हम बात करें मोबाइल का IMEI नंबर का इस्तेमाल ज्यादातर तो होता नहीं है लेकिन अगर आपका फोन कहीं पर गुम हो गया है या फिर किसी ने चोरी कर लिया है तो आप इसके जरिए आसानी से अपने फोन को पा सकते हैं क्योंकि यह एक ऐसा जरिया होता है जो आपके फोन को आईडेंटिफाई कर लेता है एक तरह से बोल सकते हैं या एक यूनिक आईडी के तौर पर आपका फोन के लिए काम करता है

जैसे कि अगर आपका फोन कहीं पर चोरी हो गया है तो आप जाते हैं पुलिस स्टेशन कंप्लेंट करने के लिए तो आपसे वहां पर पूछा जाता है कि आप मोबाइल फोन का आईएमइआई नंबर को यहां पर बताएं और उसी के हिसाब से आपके मोबाइल फोन को ट्रैक किया जा सकेगा और वह एक ऐसा यूनिक नंबर होता है कि अगर आपका मोबाइल फोन चोरी हो जाता है और आपका सिम कार्ड निकाल कर फेंक दिया जाता है तो कोई अगर अपने सिम कार्ड को लगता है तो उसे यूनिक नंबर के मदद से आपका मोबाइल फोन ट्रैक किया जा सकता है.

अगर आप IMEI नहीं निकालना जानते हैं तो मैं आपको इसमें बताने वाला हूं कि आप कैसे यूनिक आईडी के अपने एमी नंबर को निकाल सकते हैं काफी आसान तरीका है आपको बिल निकालने की जरूरत नहीं होगी क्योंकि ज्यादातर अगर आप फोन खरीदने जाते हैं तो उसके जो बिल होता है इस पर वह लिखा होता है यूनिक मोबाइल कोड लेकिन कुछ नंबर आपको डायल करना होगा जिसकी मदद से आप अपने मोबाइल के IMEI नंबर को ढूंढ सकते हैं.

IMEI नंबर होता क्या है?

अब यह सवाल आपके दिमाग में आना तो लाजमी है क्योंकि मैंने ऊपर बहुत सारी जानकारी तो दे दी है लेकिन आखिर होता क्या है बहुत सारे लोगों के दिमाग में अभी भी सवाल बना हुआ है.IMEI नंबर हमारे मोबाइल फोन की एक तरह से पहचान होती है जो की आइडेंटिटी के रूप में दर्शाती है आप किसी भी मोबाइल फोन की पहचान इसे आसानी से कर सकते हैं और यह 15 अंकों की संख्या होती है जो कि हर मोबाइल फोन के लिए अलग-अलग होती है और अलग-अलग 15 अंकों का यह नंबर होता है.

IMEI का फुल फॉर्म क्या है?

IMEI के फुल फॉर्म की अगर हम बात करें तो इसका फुल फॉर्म International Mobile Station Equipment Identity है.

IMEI Number 15 अंकों एक यूनिक नंबर होता है जो किसी दूसरी मोबाइल में नही हो सकता ठीक उसी प्रकार जैसे 10 अंको का आपका मोबाइल नंबर होता है जो पूरी दूनियाँ में सिर्फ आपके पास है।

पूरी दुनियाँ में जितने भी मोबाइल फोन बनते हैं उन सब में एक IMEI Number जरूर होता है एक मोबाइल फोन में एक IMEI Number से ज्यादा नंबर हो सकते है लेकिन किसी मोबाइल में ऐसा नही हो सकता कि कोई एक IMEI Number ना हो।

Mobile Ka IMEI कैसे निकालते हैं

1.USSD नंबर डायल करके

IMEI नंबर के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए आपको ज्यादा कॉम्प्लिकेटेड होने की जरूरत नहीं है आप बिल्कुल आसान तरीके से अपने मोबाइल फोन का आईएमइआई नंबर को आसानी से निकाल सकते हैं. आपको सिर्फ यह स्टेप को फॉलो करना है जो की काफी आसानी स्टेप है .तो वो Code ये है  *#06# (स्टार हच जीरो सिक्स हच) आसान भाषा में

2. मोबाइल सेटिंग में जाकर के

जी हाँ अपने मोबाइल की सेटिंग में About Phone में जाकर भी आप आपने मोबाइल का IMEI नंबर पता कर सकते है इसका तरीका कुछ इस प्रकार है।

Step 1. इसके लिए आप मोबाइल में सेटिंग ऑप्शन पर कि्लक करें और Phone के About मे जाना है।
जहाँ मोबाइल के बारे में पूरी जानकारी होती है।

Step 2. यहां पर आपको एक स्टेटस का ऑप्शन दिखाई देगा अब आपको अगले ऑप्शन के लिए जाना होगा.

Step 3. अब अगले स्टेप में आपको IMEI Information ऑप्शन पर कि्लक करना है।

यह सारे स्टेप्स फॉलो करके आप किसी भी मोबाइल फोन का आईएमइआई नंबर को आसानी से निकाल सकते हैं बिना किसी दिक्कत के.

 

 

 

Leave a Comment