NotePad Kya Hai?नोटपैड क्या है ?

NotePad Kya Hai:तो नमस्कार दोस्तों इस लेख के माध्यम से हम आपको बताने वाले हैं कि आखिरकार NotePad Kya Hai?, और इसके बारे में हम आपको पूरी विस्तृत जानकारी काफी सरल शब्दों में साझा करने वाले हैं और इस लेख को काफी अच्छी तरीके से समझने के लिए लिखने की कोशिश करने वाले हैं.अगर आप नोटपैड के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं कि आखिरकार नोटपैड का इस्तेमाल कहां किया जाता है और कैसे किया जाता है तो आपको हमारे इस लेख में अंत तक बने रहना होगा.

NotePad Kya Hai?

NotePad Kya Hai: अगर आपको नोटपैड के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त करनी है,तो आप हमारे साथ लेख में अंत तक बने रहें जैसा कि आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि नोटपैड एक फ्री इंस्टॉल सॉफ्टवेयर आपके लैपटॉप या कंप्यूटर में मिलता है. इसका उपयोग ज्यादातर लोग टेक्स्ट एडिटर Text Editor के तौर पर इस्तेमाल में लेते हैं,अथवा अगर आपको प्रोग्रामिंग या कोडिंग करनी है तो आपके प्रोग्राम या कोड को नोटपैड में स्टोर करके उसको रन कर सकते हैं. और आपको नोटपैड इस्तेमाल करने के काफी आसान तरीके कंप्यूटर या लैपटॉप में प्राप्त होते हैं. जैसा कि अगर आपके पास विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम है,तो उसमें नोटपैड पहले से ही इंस्टॉल होता है जो आपको अलग से इंस्टॉल करने के बिल्कुल आवश्यकता नहीं होती है.

NotePad Kya Hai नोटपैड में आपको कई सारे ऐसे भी चीज देखने को मिलने वाली है.जैसे कि अंडरलाइन इटैलिक टेक्स्ट एडिटर बोल्ड Editor bold करने का ऑप्शन मिल जाता है.एवं आपके नोटपैड में पेज को सिलेक्शन करने का भी ऑप्शन मिलता है तो यह कार्य काफी सारे ऑप्शन आपको नोटपैड में प्राप्त होते हैं अगर आप नोटपैड में कोई जानकारी स्टोर करना चाहते हैं एक छोटे समय के लिए तो यह आपके लिए काफी उपयोगी हो सकता है.

NotePad Kya Hai?(Notepad windows elements)

1.Title bar: टाइटल बार नोटपैड में विंडो का सबसे ऊपरी भाग होता है इस बार में आपको नोटपैड में बनाई गई फाइल के तौर पर दिखाया जाता है आप इसमें बनाई गई फाइल को आसानी से देख सकते हैं.

जब तक फाइनल फाइल को आप से नहीं करेंगे उसका फाइनल फाइल का नाम नहीं दिखाया जाता है वह अनटाइटल के तौर पर होता है लेकिन अगर आप उसे सेव करते हैं तो आपको टाइटल सहित वह फाइल दिख जाती है टाइटल बार की ऊपर.

2.menu bar: वहीं पर मेनू बार की बात करें तो नोटपैड विंडो का दूसरा भाग होता है जिसमें आपको टाइटल बार के बिल्कुल नीचे मेनू बार देखने को मिलता है यह फाइल बनाते समय काम के तौर पर लिया जाता है. इसमें आपको एडिटिंग टूल जैसे काफी सारे फीचर्स देखने को मिलते हैं जिन्हें आप मेनू के तौर पर कह सकते हैं और यह बहुत ही उपयोगी होता है.

3.text bar: टेक्स्ट बार में आपको टेक्स्ट जैसे कि फोंट और साइज के काफी सारे फीचर्स देखने को मिलते हैं जिससे कि आप अपने टेक्स्ट में आसानी से इस्तेमाल में कर सकते हैं.

4.scroll bar: स्क्रॉल बार भी एक तरह से काफी अच्छा आपको फीचर नोटपैड में देखने को मिलता है जिससे कि आप स्क्रॉल करके आसानी से उसका इस्तेमाल नोटपैड में कर सकते हैं यह कर्सर के तौर पर कार्य करता है.

5.status bar: वही स्टेटस बार की बात करें तो काफी शानदार आपको स्टेटस बार के चीज देखने को मिलने वाली है जैसा कि स्टेटस बार नोटपैड विंडो का एक और भाग होता है जो कि टेक्स्ट एरिया के बिल्कुल ऊपर होता है यह बार माउस कर्सर की स्थिति की दिशा को दर्शाता है.

इस बार की सहायता से आप कर्सर की स्थिति को आसानी से जान सकते हैं आप चाहे तो इस बार को आसानी से छुपा सकते हैं जब चाहे आप इसको देख भी सकते हैं.

NotePad Kya Hai? use of notepad

1.text document: आपकी जानकारी के लिए बता दे की नोटपैड का इस्तेमाल टेक्स्ट डॉक्युमेंट के लिए काफी ज्यादा हद तक इस्तेमाल में लिया जाता है अगर आपको कोई भी फाइल को रन करना है तो टी टेक्स्ट डॉक्युमेंट का इस्तेमाल करके आप रन कर सकते हैं.

2.code editing: कोडिंग एडिटिंग भी नोटपैड में आसानी से स्टोर किया जाता है क्योंकि अगर आप कोडिंग करते हैं तो आप अपने कोड को नोटपैड में सेव कर सकते हैं जरूर करने पर आप आसानी से उसे एडिट भी करके इस्तेमाल में ले सकते हैं.

3.quick note: अगर आपको कोई चीज तुरंत नोट करनी है तो नोटपैड आपके लिए काफी अच्छा और आसान सॉफ्टवेयर देखने के लिए मिलता है क्योंकि अगर आपको तुरंत बुक या पेन नहीं मिलता है तो आप क्विक नोट का इस्तेमाल करके डाटा को स्टोर कर सकते हैं.

4.batch file: बैच फाइल का भी अपना एक रोल है जो कि आप नोटपैड में आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं और इसका इस्तेमाल कई जगह पर किया जाता है जो की नोटपैड के तौर पर जो भी व्यक्त करना चाहता है आसानी से कर सकता है.

5.html editing: जैसा कि आपने देखा होगा की बेसिक कंप्यूटर करने वाले स्टूडेंट्स एचटीएमएल एडिटिंग का इस्तेमाल करते हैं जो की नोटपैड में पूरी एचटीएमएल की कोडिंग लिख करके किसी सॉफ्टवेयर के माध्यम से उसे कनेक्ट करके आसानी से रन कर लेते हैं तो आप एचटीएमएल एडिटिंग भी आसानी से इसमें कर सकते हैं.

नोटपैड का इस्तेमाल आप काफी जगह पर कर सकते हैं जो की काफी आपके लिए सहायक और उपयोगी भी है और आप इसका इस्तेमाल काफी अच्छे तौर पर डॉक्यूमेंट के तौर पर कर सकते हैं.

Leave a Comment