Web Browser क्या है?

Web Browser क्या है?

दोस्तों शायद आप सबको पता ही होगा कि नहीं ब्राउज़र क्या होता है अगर नहीं पता है तो मैं आपको अपने इस लेख से जरूर बताऊंगा कि आखिरकार वेब ब्राउज़र होता क्या है कैसे यह काम करता है और यह उपयोग में कैसे आता है दोस्तों आप यहां जानो या ना जाना लेकिन आपको वेब ब्राउज़र का इस्तेमाल तो जरूर ही किया होगा और आज भी आप मुझे ब्राउज़र का इस्तेमाल करती हैं मेरे इसलिए तो आप पढ़ रहे हैं क्योंकि इसलिए इसको आप एक वेब ब्राउज़र की मदद से ही पढ़ पा रहे हैं और उसको प्रयोग में ले पा रहे हैं

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

दोस्तों जब आप किसी कंप्यूटर मोबाइल या फिर अन्य डिवाइस का इस्तेमाल करते हैं तब वहां किसी जानकारी को जानने के लिए आप Web ब्राउज़र ओपन करते हैं और वहां पर आप जानकारी को प्राप्त करते हैं ऐसी मैं आपको बता दूं Web ब्राउज़र का इस्तेमाल आपको सिर्फ इंटरनेट द्वारा ही कर सकते हैं क्योंकि वेब ब्राउजर बिना इंटरनेट के चलेगा ही नहीं | अगर आप देखने जाएं तो मैं ब्राउजर इंटरनेट की एक तरह से ताले की चाबी  है

दोस्तों लेकिन क्या आपको पता है कि वेब ब्राउज़र क्या है और वेब ब्राउज़र का काम कैसे करता है यदि आप तो वह ब्राउज़र की जानकारी नहीं है और पूरी जानकारी लेनी है तो मेरे इस लेख को आप जरूर पढ़ें इसमें आपको पूरी जानकारी दी जाएगी कि मैं ब्राउज़र होता क्या है

Web Browser क्या है?

वेब ब्राउज़र कंप्यूटर प्रोग्रामिंग सॉफ्टवेयर होता है अगर मोबाइल में देखने जाए तो यहां एक एप्लीकेशन के रूप में होता है जिसका कार्य विश्वव्यापी वेबसाइट या तो उपलब्ध लेख चित्र चलचित्र संगीत जानकारी को देखने योग्य बनाता है Wepage  (HTML) नामक कंप्यूटर भाषा का कोड के द्वारा लिखा जाता है

दोस्तों अगर हमसे और आसान भाषा में समझे तो वेब ब्राउजर इंटरनेट पर मौजूद जानकारियों को अनुवाद करने का काम करता है क्योंकि इंटरनेट पर उपलब्ध लेकर चल चित्र चित्र संगीत इत्यादि सभी जानकारी एचटीएमएल HTML फॉर्मेट में होता है और एचटीएमएल सिर्फ कंप्यूटर ही समझ पाता है  कंप्यूटर की भाषा है

इंटरनेट और वेब ब्राउजर एक दूसरे के लिए बहुत ही जरूरी है दोस्तों जैसा कि मैं आप सबको बता दूं कि बिना इंटरनेट के Web ब्राउज़र इस्तेमाल करना आसान नहीं है इस तरह से हम बोल सकते हैं कि इंटरनेट एक दरवाजे के लगे ताले की चाबी है जिस तरह से चाबी का इस्तेमाल करके किसी ताले को खोला जा सकता है वैसे ही इंटरनेट का इस्तेमाल करके वेब ब्राउज़र को बंद किया जा सकता है और वहां पर कुछ आप सर्च कर पाते हैं

वैसे भी आप बहुत ब्राउज़र पर कुछ सोच करते हो तो वहां पर आपको जो सर्च किए होते हैं वही दिख जाता है यानी कि आपको रिजल्ट से हो पाता है वह कैसे होता है तो इंटरनेट की मदद से होता है

Web Broswer का इतिहास?

दोस्तों हम जानेंगे कि मैं Web ब्राउज़र का इतिहास क्या है और थोड़ी जानकारी संक्षिप्त में जानेंगे जैसे कि आपको समझ आ पाए कि आखिर वेब ब्राउज़र का जन्म कैसे हुआ और यह कैसे इस्तेमाल में लाया जा रहा है

सबसे पहले वोट ब्राउज़र का इतिहास वर्ष 1989 से शुरू होता है और जब एक भी में ब्राउज़र नहीं था तब Tim Burner Lee ने वेब ब्राउज़र का निर्माण किया था जिसे वर्ष 1991 के शुरुआती समय में लांच किया गया था

Web Browser के प्रकार?

मुख्य रूप से वह ब्राउज़र के दो प्रकार हैं

1.Text based Web Browser:-

जैसा कि दोस्तों टेक्स्ट आधारित वेब ब्राउजर ग्राफिक सपोर्ट नहीं करते हैं यह सिर्फ टेक्स्ट को सपोर्ट करते हैं इसलिए टेक्स्ट भेज ब्राउज़र कहते हैं इसे जैसे:- Linux

2.Graphics Browser:-

ग्राफिकल वेब ब्राउजर उच्च गुणवत्ता वाले वेब ब्राउजर होते हैं इस सड़क के बीच ब्राउज़र टेस्ट के साथ-साथ ग्राफिक को भी सपोर्ट करते हैं उदाहरण:- Chrome Browser

Web Browser के कार्य?

दोस्तों जैसा कि हम सबको बताएं इंटरनेट पर बहुत सारे Web Server बने  है  Web Server  पर Website का Data Store होता है आप किसी भी वेबसाइट पर उपलब्ध किसी प्रकार की सामग्री देते हैं तब वह सामग्री किसी न किसी वेब सर्वर पर ही एचटीएमएल के फॉर्मेट में उपलब्ध होता है

Web Browser कैसे काम करता है

वेद राजू कैसे काम करता है जब भी मैं ब्रदर में किसी वेबसाइट का एड्रेस URL डालते हैं तब उस वेबसाइट से कनेक्शन कैसे बना पाता है आइए चलिए जानते हैं

जब भी किसी वेबसाइट को देखना होता है तब हम वेब ब्राउजर में वेबसाइट का एड्रेस URL डालकर सर्च कर देते हैं किसी वेबसाइट का एड्रेस URl कुछ इस तरह से होता है

  1. http://google.com
  2. http://google.in

प्रत्येक वेबसाइट भैया वेब पेज के URL “http” से शुरू होता है जैसा कि ऊपर के यूआरएल URL में देख सकते हैं अगर हम किसी यूआरएल से http हटाकर ब्राउजर में सर्च करेंगे तुम ब्राउज़र खुद ही यूआरएल में एचटीटीपी http जोड़कर सर्च करता है|

Web Browser का उदाहरण:-

  1. Chrome Browser
  2. Mozila Firefox
  3. Microsoft Edge
  4. Internet Explorer
  5. Opera Browser
  6. Safari Browser

Leave a Comment