Site icon Best Hindi Blog In Tech

What Is Dongle? Dongle क्या है और कैसे यूज़ करें?

What Is Dongle? Dongle क्या है और कैसे यूज़ करें?

दोस्तों क्या आप डोंगल के बारे में जानते हैं या फिर उसका इस्तेमाल के बारे में आप जानते हैं और वह लैपटॉप में कैसे यूज किया जाता है? बहुत सारे ऐसे भी लोग हैं जो डोंगल के बारे में जानते भी हैं या फिर सुने भी होंगे, दरअसल डोंगल एक यूएसबी पोर्ट USB Port की तरह डिवाइस होती है जो कि कंप्यूटर या लैपटॉप में लगाकर इस्तेमाल की जाती है. इसका मुख्य रूप से इस्तेमाल इंटरनेट एक्सेस Internet Acccess करना है. यह एक सॉफ्टवेयर के द्वारा इस्तेमाल में लाया जाता है इसका यूज उस जगह पर किया जाता है जहां पर सिक्योरिटी की सबसे ज्यादा जरूरत होती है.

कंप्यूटर और लैपटॉप में डोंगल का इस्तेमाल इंटरनेट के लिए किया जाता है और ज्यादातर लोग इंटरनेट सर्फिंग के हिसाब से कंप्यूटर और लैपटॉप में इस्तेमाल करते हैं. और दो और यह एक सॉफ्टवेयर के माध्यम से इस्तेमाल में लाया जाता है इसका तात्पर्य है कि सिक्योरिटी को देखते हुए सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करते हैं. बदलती हुई लेटेस्ट टेक्नोलॉजी की वजह से आजकल फ्लैश ड्राइव की तरह आसानी से कैरी किया जा सकता है.

डोंगल कई तरह के कंपनी के आते हैं और उनके अलग-अलग सॉफ्टवेयर होते हैं डोंगल से इंटरनेट एक्सेस करने के लिए. और उस डोंगल में आप किसी भी कंपनी का सिम कार्ड को लगाकर इस्तेमाल कर सकते हैं और इंटरनेट चला सकते हैं. आजकल तो बाजार में वाईफाई वाले में डोंगल आ चुके हैं जिसमें आप एक साथ वाईफाई की मदद से 5 से ज्यादा डिवाइस को कनेक्ट कर सकते हैं और सभी जो कनेक्ट के लोग हैं वह इंटरनेट का इस्तेमाल आराम से कर सकते हैं.

बहुत सारे डोंगल ऐसे होते हैं जिसमें सिर्फ कंपनी के ही सिम कार्ड चलते हैं जिस कंपनी का डोंगल होता है लेकिन बदलती हुई टेक्नोलॉजी को समझेंगे तो  डोंगल आते हैं उस डोंगल से कई लोग वाईफाई कनेक्ट कर सकते हैं और इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकते हैं.

डोंगल क्या है?what is dongle in hindi?

अगर हम बात करते हैं कि डोंगल होता क्या है तो मैं आपको बता दूं डोंगल एक यूएसबी की तरह ड्राइव होती है जो कि कंप्यूटर यहां लैपटॉप में एक सॉफ्टवेयर के माध्यम से इस्तेमाल की जाती है और इसमें आप सिम कार्ड डाल कर या फिर वाईफाई वाले डोंगल से वाईफाई की मदद से आप इंटरनेट चला सकते हैं और इंटरनेट की हर कार्य को आप अपने लैपटॉप या कंप्यूटर में कर सकते हैं.

जैसा कि डोंगल को काफी आसानी से आप कैरी कर सकते हैं क्योंकि अगर आपके पास लैपटॉप है और बाहर कहीं काम से आप जा रहे हैं यहां पर वाई-फाई की सुविधा आपको नहीं मिलती है तब आप डोंगल को अपने लैपटॉप में लगाकर इंटरनेट आसानी से एक्सेस कर पाएंगे और आप इंटरनेट अपने लैपटॉप में चला पाएंगे. दरअसल बात यह है कि आप डोंगल लैपटॉप या कंप्यूटर के हार्डवेयर Port में डालकर सॉफ्टवेयर के माध्यम से इस्तेमाल किया जाता है.

डोंगल के अलग-अलग प्रकार कितने और क्या है?

अगर आप डोंगल के बारे में जानना चाहते हैं कि कितने प्रकार का होता है तो आप इंटरनेट पर ढूंढगे और पढ़ेंगे तो आपको पता चलेगा कि डोंगल कई तरह के अलग-अलग कार्यों के लिए इस्तेमाल किया जाता है और अलग-अलग तरह के होते हैं.

  1. इंटरनेट डोंगल: इस तरह के डोंगल में आप कंपनी के डोंगल में सिम डाल कर इंटरनेट इस्तेमाल कर सकते हैं और इसमें आप किसी भी कंपनी का सिम कार्ड insert करके इस्तेमाल कर सकते हैं. अगर आप चाहें तो कंपनी के डोंगल को भी अनलॉक करवा सकते हैं अनलॉक करवाने के बाद उसमें भी कोई भी सिम कार्ड डाल कर आप इंटरनेट को आसानी से एक्सेस कर सकते हैं.
  2. वाईफाई डोंगल: वाईफाई डोंगल नाम से ही पता चलता है कि यह डोंगल वाईफाई की मदद से चलते हैं इसे एक बार चार्ज कर दो और उसके बाद कहीं पर भी रख दो फिर जिसमें आप इंटरनेट चलाना चाहते हैं उसे आप इस वाईफाई डोंगल से कनेक्ट कर दें पासवर्ड या आईडी के माध्यम से और उसके बाद आप अपने किसी भी डिवाइस में वाई-फाई आसानी से चला सकते हैं चाहे फिर वह मोबाइल फोन और लैपटॉप हो या फिर आईपैड हो.

 

डोंगल को कैसे लैपटॉप में यूज किया जाता है

आइए जानते हैं कि लैपटॉप में कैसे यूज करेंगे डोंगल का>

  1. Sim Card वाले डोंगल से नेट कैसे चलाएं
     2.वाईफाई डोंगल कैसे इस्तेमाल करें

Computer को वाईफाई सुविधा से लैस कैसे करें?

लैपटॉप में तो आप वाईफाई डोंगल चला सकते हैं लेकिन कंप्यूटर में कैसे चलाएंगे इसके बारे में आपको दिमाग तो लगाना ही पड़ेगा लेकिन अगर वाईफाई नहीं है तो आप कंप्यूटर का इस्तेमाल इंटरनेट के लिए नहीं कर पाएंगे तो सबसे मजे की बात यह है कि आपको एक छोटी सी वाईफाई यूएसबी ड्राइव खरीदनी होगी जो कि बाजार में आसानी से मिल जाती है.

उसमें कंप्यूटर के पोस्ट में आपको इंसर्ट करना होगा और आपका कंप्यूटर वाईफाई के डिवाइस में बदल जाएगा इस तरह से आप वाईफाई से कंप्यूटर में इंटरनेट का जरिया बना सकते हैं और आप इंटरनेट की अच्छे और बेहतरीन ढंग से इस्तेमाल कर सकते हैं.

Mobile Broadband Dongle के विशेषताएं क्या है?
मोबाइल ब्रॉडबैंड डोंगल की अविशेषताएं क्या है?

 

 

 

Exit mobile version