HTTP और HTTPS क्या है तथा दोनों में अंतर क्या है
नमस्कार दोस्तों आज इस लेख में मैं आपको एचटीटीपी HTTP और एचटीटीपीएस HTTPS के बारे में बताऊंगा शायद आपको नहीं पता होगा लेकिन मैं आपको पूरी जानकारी अपने इस लेख के माध्यम से दूंगा कि आखिरकार एचटीटीपी और एचटीटीपीएस होता क्या है तो दोस्तों इस लेख में बने रहे हैं यह दोनों चीजें क्या होती है और उसका काम क्या होता है और आखरी है सभी ब्लॉग और वेबसाइट में क्यों होते हैं यह सारे प्रश्न आपके दिमाग में जरूर होंगे इसलिए आप यह हमारे ब्लॉग पर पढ़ रहे हैं
इस लेख में एचटीटीपी HTTP और एचटीटीपीएस HTTPS के बारे में अच्छी तरह से आपको बताया जाएगा और आपको शायद अगर यह जानकारी नहीं पता होगी तो इसमें पूरी जानकारी दी जाएगी
HTTP और HTPPS क्या है?
आपने किसी वेबसाइट या ब्लॉग में एचटीटीपी HTTP देखा ही होगा और एचटीटीपीएस HTTPS भी देखा होगा तो आप सोचते होंगे कि यह दोनों चीज होती क्या है तो आपको मैं इन दोनों चीजों के बारे में बताऊंगा|
1.HTTP:-
HTTP का पूरा नामHyper Text Transfer Protocol होता है यही प्रकार का नेटवर्क प्रोटोकोल होता है जिसका इस्तेमाल वेबसाइट में वर्ल्ड वाइड वेब WWW के आगे आता है उसका काम उपयोग करता तो सरवर भी बीच में संबंध स्थापित करने के लिए होता है जिससे उपयोग करने वाला सरवर की भी सूचनाओं का आदान-प्रदान हो सके उसके द्वारा सूचनाओं का आदान-प्रदान सामान्य माध्यम से ही होता है
और एक बात और जिसे कोई भी Hacker सूचनाओं की चोरी कर सकता है इस वजह से यह प्रोडक्ट पूरी तरह से सुरक्षित नहीं माना जाता है इसलिए प्रोटोकॉल का इस्तेमाल करने वाले वेबसाइट को किसी गोपनीय जानकारी का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए
2.HTTPS:-HTTPS का पूरा नाम हाइपरटेक्स्ट ट्रांसफर प्रोटोकोल सिक्योर होता है
यह भी एक प्रकार का नेटवर्क रहता है जिसका इस्तेमाल वेबसाइट में WWW के लिए इस्तेमाल किया जाता है|
एचटीटीपीएस और एचटीटीपी का ही कार्य करता है परंतु एचटीटीपीएस पूरी तरह से सुरक्षित होता है जैसा कि इसके पूरी नाम से ही पता चलता है यह उपयोगकर्ताओं सरवर की बीच जो भी सामान्य व्यवहार होते हैं वह एंक्रिप्शन के द्वारा किया जाता है
एंक्रिप्शन का मतलब आपको पता ही होगा कि सिक्योरिटी के तौर पर देखा जाता है और यह सूचना को गुप्त तरीके से आदान प्रदान करता है जिसे हर कोई समझ नहीं सकता है जिसकी वजह से वेबसाइट सुरक्षित होती है और सूचनाओं को चोरी करना इतना आसान नहीं होता जितना कि आप समझ पाते हैं
पहले एचटीटीपीएस का इस्तेमाल ई-कॉमर्स वेबसाइट के लिए किया जाता था परंतु आप सभी ब्लॉग और वेबसाइट एचटीपीपीएस HTTPS का यूज़ करते हैं क्योंकि इसे एक सिक्योरिटी के तौर पर देखते हैं जिससे की वेबसाइट सुरक्षित हो और वहां पर डाटा Secure हो
HTTP और HTTPS मैं अंतर:-जैसा कि मैंने आपको ऊपर एचटीटीपी और एचटीटीपीएस के बारे में थोड़ी बहुत जानकारी तो दे ही दिया जो कि आपके लिए इतनी Relevent है
- एचटीटीपी सुरक्षित नहीं है, जबकि एचटीटीपी असुरक्षित होता है
- एचटीटीपी पोर्ट 80 का इस्तेमाल करती है जबकि एचटीटीपीएस पोर्ट 443 का इस्तेमाल करते हैं
- एचटीटीपी इंक्रिप्टेड नहीं होता है वही एचटीटीपीएस इंक्रिप्टेड होता है
- एचटीटीपी के लिए प्रमाण पत्र की आवश्यकता नहीं होती है जबकि एचटीटीपीएस के लिए की आवश्यकता होती है
Conclusion:-मैं आशा करता हूं कि इस लेख के माध्यम से आपको एचटीटीपी और एचटीटीपीएस के बारे में अच्छी जानकारी प्राप्त हुई होगी और इस लेख को और भी अपने दोस्तों में जरूर शेयर करें जिससे कि उन्हें भी इन सभी टेक्निकल चीजों के बारे में पता लग सके