Youtube Me Successful kaise bane

Youtube Me Successful kaise bane : नमस्कार साथियों जैसा कि आप सबको पता है इंटरनेट की दुनिया में हर कोई अपने आप को सफल देखना चाहता है, जैसे भारत देश में 5G कनेक्टिविटी के इंटरनेट लोगों को सस्ते दामों में मिलाने लगे हैं उसी प्रकार से लोग इंटरनेट के माध्यम से कुछ न कुछ सीखते हैं और इंटरनेट के माध्यम से कुछ ना कुछ कामना भी चाहते हैं. बहुत सारे ऐसे भी लोग हैं जिनके पास स्मार्टफोन है या फिर कोई इंटरनेट के रिलेटेड गैजेट है जैसे कि लैपटॉप इसके माध्यम से वह कुछ काम करके कमाई करना चाहते हैं, ऑनलाइन कमाई के काफी सारे नए तरीके और पुराने तरीके भी हैं लेकिन अगर आप खुद को अपग्रेड करके कुछ नया करेंगे तभी आप इंटरनेट की दुनिया में कमाई कर सकते हैं.

जैसा कि आपने देखा होगा Youtube Me Successful kaise bane के बारे में बहुत सारे आर्टिकल लिखे गए हैं,और कई सारे आपको वीडियो भी देखने को मिलती है. लेकिन सबसे सही तरीका क्या है,और सबसे अच्छा तरीका क्या है इसके बारे में कोई बताता नहीं है.लेकिन अगर आप हमारे इस लेख में अंत तक बने रहेंगे तो जरूर से जरूर इस लेख के माध्यम से आपको कुछ नया सीखने को सिखाने वाला है जिसके माध्यम से आप उन सारी चीजों को फॉलो करके यूट्यूब पर आसानी से सफल हो सकते हैं.

जैसा कि आपको पता होगा जैसे ही इंटरनेट की दुनिया में लोगों ने कदम रखा हर कोई इंटरनेट और स्मार्टफोन चलाना जान चुका है चाहे वह क्यों ना पढ़ा लिखा व्यक्ति हो चाहे वह क्यों ना बिना पढ़ा लिखा हो लेकिन हर कोई इंटरनेट के बारे में जानता है हर कोई यूट्यूब के बारे में जानता है हर कोई गूगल के बारे में जानता है,और हर कोई स्मार्टफोन चलाने के बारे में जानता है.

लेकिन अगर हम बात करें तो बहुत सारे ऐसे भी ऑडियंस है. जो इंटरनेट पर वीडियो के माध्यम से कंटेंट कंज्यूम करते हैं. उसी में से एक यूट्यूब प्लेटफार्म है जो की काफी ही पॉपुलर प्लेटफार्म है. जहां से सबसे ज्यादा ऑडियंस वीडियो वाले कंटेंट कंज्यूम करते हैं फिर क्यों ना इंटरटेनमेंट के रिलेटेड वीडियो हो फिर क्यों ना टेक्नोलॉजी के रिलेटेड वीडियो हो फिर क्यों ना न्यूज़ के रिलेटेड वीडियो है फिर क्यों ना फैक्ट वाले वीडियो हो. अब बात यह आती है. कि यह सारे कंटेंट आखिर बनाता कौन है.

इसी का जवाब लेकर मैं आया हूं Youtube Me Successful kaise bane और आप यूट्यूब पर आसानी से सक्सेस हो सकते हैं,क्योंकि अगर आप किसी कार्य को शुरू करते हैं तो वह बहुत शुरुआती समय में मुश्किल लगता है लेकिन अगर उसे कार्य में आप लगे रहते हैं, तो उसे कार्य के बारे में आपको अच्छाइयां बुराइयां और उसमें जो परेशानियां है सारी चीज समझ में आती है उसी तरफ से यूट्यूब भी कुछ ऐसा है अगर आप इसके ऊपर कंसिस्टेंटली काम करते हैं तो आपको जरुर सफलता मिलेगी.

यूट्यूब पर सफल होने के कुछ ऐसे पांच तरीके आपको बताने वाला हूं जिसके माध्यम से आप यूट्यूब पर इस तरीके का इस्तेमाल करके कार्य करते हैं,तो आप जरूर से यूट्यूब में आसानी से सफलता प्राप्त कर सकते हैं. जैसा कि मैं आपको बताया कि यूट्यूब पर बहुत सारे ऐसे भी चैनल है जो की इंटरटेनमेंट केटेगरी से लेकर, फूड क्रांतिकारी, टेक्नोलॉजी क्रांतिकारी, फैक्ट चैनल कैटेगरी के चैनल हैं. लेकिन यह सारी चैनल किसके हैं और इस पर कंटेंट किस तरह से लोग इस्तेमाल करते हैं और सफल हो जाते हैं तो इसकी पूरी जानकारी आपको बताने वाला हूं.

Youtube Me Successful kaise bane के बारे में पांच महत्वपूर्ण जानकारी

Youtube Me Successful बनने के लिए NICHE का चुनाव

अगर मैं बात करूं Youtube Me Successful kaise bane के बारे में बहुत ही आसान है जैसे कि अगर आप यूट्यूब चैनल शुरुआत करना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले यह जरूर ध्यान में रखना होगा कि आपको किस फील्ड में इंटरेस्ट है. आप जिस फील्ड में इंटरेस्ट रखते हैं उसी के ऊपर आपके चैनल बनाना है. उदाहरण के तौर पर: अगर आप फूड कैटेगरी में इंटरेस्ट रखते हैं, तो आपको FOod Category का चैनल बनाना है, जिसे हम Niche भी कहते हैं. यानी आपको सबसे पहले यूट्यूब चैनल बनाने के लिए आपको खुद तय करना है कि आपको किस कैटेगरी में इंटरेस्ट है उसी केटेगरी में ही आप अपना यूट्यूब चैनल बनाएं.

Youtube Me Successful बनने के लिए Script पर फोकस करें

आपके दिमाग में यह जरूर आइडिया आना चाहिए कि आपने जिस कैटेगरी के बारे में चैनल बनाया है उसी के बारे में पूरी जानकारी का एक स्क्रिप्ट आपको तैयार करना होगा. स्क्रिप्ट बनाने का यह फायदा होता है कि आप उसे स्क्रिप्ट के हिसाब से पूरे वीडियो को अपने दर्शकों के लिए स्टेप टू स्टेप डिलीवर कर पाते हैं और जो ऑडियंस आपके माध्यम से सुनना चाहता है उसको परफेक्ट जानकारी आपकी वीडियो के माध्यम से मिलती है. और स्क्रिप्ट एक ऐसी चीज है जो आपके वीडियो में जान फूंक देता है. और ऑडियंस को काफी पसंद आता है.

Youtube Me Successful होने के लिए Content फोकस करें

अगर आप यूट्यूब पर सफल होना चाहते हैं तो आपको अपने क्रांतिकारी की जो भी वीडियो अपने दर्शकों के लिए आप डिलीवर करना चाहते हैं उसे वीडियो में आपके दर्शकों के लिए कुछ योग्य चीज होनी चाहिए जिससे कि उनका जो जरूरत हो उसे पूरा किया जा सके चाहे फिर क्यों ना खाना बनाना हो या फिर उनका हंसना हो या फिर उनको टेक्नोलॉजी के माध्यम से कुछ जरूरी जानकारी प्राप्त करना हो. क्योंकि आज की दुनिया में एक ऐसा Quote है.”Content Is KIng”

अगर आप भी यूट्यूब के दुनिया में सफल बनना चाहते हैं तो आपको कंटेंट दूसरे के मुकाबले काफी जबरदस्त बनाना चाहिए जिससे कि आपका कंटेंट में काफी ही एक्साइटमेंट हो और आपके कंटेंट पर लोग रख कर वीडियो देखें और पूरी जानकारी को आपके कंटेंट के माध्यम से प्राप्त कर सके ऐसा कुछ आपको अपने वीडियो में करना है.

यानी कि अगर यूट्यूब पर आपके ऑडियंस को जिस टाइप के कंटेंट चाहिए आपको से वैसे ही कंटेंट बनाकर वीडियो के माध्यम से आपके यूट्यूब चैनल पर अपलोड करना है जिससे कि आपका ऑडियंस को कुछ उसे कंटेंट के माध्यम से बेनिफिट मिल सके.

Youtube Me Successful के लिए video Quality और एडिटिंग पर फोकस करें

अगर आप भी यूट्यूब पर एक अच्छा यूट्यूब बनना चाहते हैं और एक सफल यूट्यूब के तौर पर अपने आप को देखना चाहते हैं तो आपको अपने चैनल पर वीडियो की क्वालिटी वाले अच्छे वीडियो को अपलोड करना है जिससे कि आपका ऑडियंस को वीडियो में बने रहने के लिए मजबूर होना पड़े, यानी की वीडियो की क्वालिटी काफी अच्छी होनी चाहिए एकदम लो क्वालिटी की वीडियो बिल्कुल नहीं होनी चाहिए और वीडियो बीच में रुक-रुक कर नहीं चलना चाहिए कुछ इस प्रकार से आपकी वीडियो के क्वालिटी को मेंटेन करना है, क्योंकि आज के समय में कंपटीशन इतना ज्यादा है और लोग अक्सर अच्छी क्वालिटी की वीडियो देखना पसंद करते हैं और उसे वीडियो को ज्यादा देखना पसंद करते हैं जिससे कि उनको कुछ फायदा हो सके तो आपको कुछ इस प्रकार से वीडियो की क्वालिटी पर फोकस करना है.

अगर हम यूट्यूब पर सफल बनने के लिए वीडियो एडिटिंग की बात करें तो आपके वीडियो में काफी अच्छी एडिटिंग होनी चाहिए अगर आप नए हैं यूट्यूब पर तो आप बेसिक लेवल के एडिटिंग का इस्तेमाल करके वीडियो को अपलोड कर सकते हैं लेकिन एक अच्छा यूट्यूब बनने के लिए एक सफल यूट्यूब पर बनने के लिए वीडियो एडिटिंग एक बहुत ही महत्वपूर्ण रोल निभाता है. क्योंकि एडिटिंग ही एक ऐसा जरिया है जिसके माध्यम से आप मसाला तड़का लगाकर वीडियो को अपलोड करके ऑडियंस को खुश कर सकते हैं ऑडियंस को और ज्यादा समय के लिए उसे वीडियो पर जोड़ सकते हैं तो आपको विशेष करके वीडियो एडिटिंग पर ध्यान देना है.

Youtube Me Successful होने के लिए voice quality और थंबनेल thumbnail पर ध्यान दें

सबसे जरूरी बात है कि एक यूट्यूब के लिए एडिटिंग तो अच्छी होनी ही चाहिए साथ में वॉइस क्वालिटी भी अच्छी होनी चाहिए अगर आपने वीडियो में वॉइस ओवर किया है तो आपको बेहतरीन और सरल और क्रिस्प वॉइस की क्वालिटी होनी चाहिए जिससे कि लोग आपकी वीडियो पर ज्यादा समय तक रुके और पूरा वीडियो को देखकर उसका आनंद उठा सके.

अब सबसे जरूरी बात यह है कि अगर आपने वीडियो तैयार कर लिया है वीडियो को तैयार करने के बाद अगर आप उसे अपने चैनल पर अपलोड करते हैं और आप यूट्यूब पर सफल होना चाहते हैं तो आपके लिए सबसे बेहतरीन और अच्छी चीज यह भी होनी चाहिए कि उसे वीडियो के रिलेटेड थंबनेल काफी अच्छा होना चाहिए जिसमें टेक्स्ट थोड़ा सा काम होना चाहिए और जिस चीज के बारे में उसे वीडियो में पूरी जानकारी अपने दी है. वह काफी उभर कर आना चाहिए आपको कुछ ऐसा थंबनेल Thumbnail बनाना होगा जिससे कि ऑडियंस आपके उसे वीडियो के थंबनेल पर क्लिक करें और पूरी जानकारी प्राप्त कर सकें.

Youtube Me Successful बनने के लिए SEO करना बेहद जरूरी

Youtube Me Successful अगर बनना चाहते हैं तो आपको बेहद जरूरी है वीडियो एडिटिंग के साथ-साथ में अगर आप वीडियो अपलोड करते हैं. तो आपको बेसिक वाले SEO आने चाहिए, जैसे कि आपको टैग Tag टाइटल और डिस्क्रिप्शन के बारे में एक थोड़ी बहुत आईडिया तो होनी चाहिए जिसके माध्यम से आप अपने वीडियो को यूट्यूब पर एक अच्छी पोजीशन में रैंक कर सकते हैं और आपकी वीडियो जब रैंक होती है, तो आपके चैनल पर ज्यादा से ज्यादा ऑडियंस भी आते हैं और आपका चैनल गो होता है और गो होने के बाद आपको अच्छे सब्सक्राइबर गेन होते हैं आपका वॉच टाइम बढ़ता है और आपके चैनल को मोनेटाइजेशन जैसी फैसेलिटीज भी यूट्यूब के तरफ से दी जाती है,आपको कुछ इस तरह से SEO पर काम करना होगा जिससे कि आप अपनी वीडियो को यूट्यूब पर रैंक करने में काफी ही ज्यादा योगदान दे सकते हैं

Leave a Comment