Youtube Par Famous Kaise Ho Sakte Hai यूट्यूब पर फेमस कैसे हो सकते हैं?

Youtube Par Famous Kaise Ho Sakte Hai:नमस्कार दोस्तों, आज के युवाओं में यूट्यूब पर फेमस होने का चस्का काफी तेजी से लगता हुआ नजर आ रहा है, और सच में तो लगाना भी चाहिए क्योंकि बहुत सारे ऐसे लोग हैं जो यूट्यूब पर एक कैरियर की तलाश में है और कुछ ना कुछ नया करने की कोशिश यूट्यूब पर कर रहे हैं, इन्हीं सब बातों के बीच एक बात और निकाल कर आती है कि यूट्यूब पर फेमस कैसे हो सकते हैं, इसका तात्पर्य सिंपल भाषा में अगर कहा जाए तो जितनी भी युवा पीढ़ी है, वह दूसरे युटयुबर्स को देखकर यूट्यूब पर फेमस होने की तरकीब इंटरनेट पर ढूंढते रहते हैं.

आपकी तरकीब का यूट्यूब पर फेमस होने का तरीका अपने इस लेख में मैं लेकर आया हूं क्योंकि अपने इस लेख में मैं उन सभी सारी चीजों पर डिटेल में पूरी जानकारी दूंगा जो कि आप यूट्यूब पर उसे स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से फेमस हो सकते हैं, अगर आपने यहां तक हमारे इस लेख को पढ़ा होगा तो मैं यह मानता हूं कि आपकी जरूरत यूट्यूब पर फेमस होने के लिए और बढ़ गई होगी और मैं आपको काफी ही आसान तरीके से उन सभी चीजों के बारे में बताऊंगा.जिसको आप फॉलो करके यूट्यूब पर आसानी से फेमस हो सकते हो.

यूट्यूब पर फेमस होने का तात्पर्य है यह नहीं है कि आप सेलिब्रिटी बन जाएंगे लेकिन एक जरूर पक्के वाली बात यह हो सकती है अगर आपको किसी चीज में मास्टर अपने हासिल किया है तो इस चीज को वीडियो के माध्यम से ऑडियो के माध्यम से या फिर विजुलाइजेशन के माध्यम से यूट्यूब पर उतर कर आसानी से फेमस हो सकते हैं. क्योंकि यूट्यूब एक ऐसा तरकीब है जो कि युवाओं के अंदर की स्किल को प्रदर्शित करने का एक माध्यम है.

यूट्यूब जो की एक माध्यम है और आप अपने स्किल को यहां प्रदर्शित करके यूट्यूब पर फेमस हो सकते हैं और आपके दिमाग में जो सवाल चल रहा है कि आगे हमको बताइए कि कैसे फेमस हुआ जा सकता है तो काफी ही आसान तरीके आपके साथ हम शेयर करने वाले हैं जो नीचे कुछ इस प्रकार से दिए गए हैं.

Youtube Par Famous यूट्यूब Niche जरुरी

अब यूट्यूब पर फेमस करने की आपके अंदर इच्छा और बढ़ चुकी होगी, क्योंकि अपने ऊपर आर्टिकल में ऐसा पढ़ा है कि काफी आसान तरीके हैं जो यूट्यूब पर फेमस होने के लिए काफी है, तो मैं आपको एक सच बात बताता हूं बहुत ही आसान है यूट्यूब पर फेमस होना लेकिन उतना ही मुश्किल है यूट्यूब पर फेमस होने के लिए अपनी सोच को अपने मजबूत संकल्प को यूट्यूब पर उतरने के लिए, तो चलिए हम आपको कुछ ऐसे बिंदु बताते हैं जिसे आप अगर अप्लाई करते हैं तो आप जरूर से यूट्यूब पर फेमस हो सकते हैं.

यूट्यूब पर फेमस होने के लिए आपके दिमाग में कई तरह से आइडिया आती है कि हमें यूट्यूब चैनल बनाना है. उसके पास यूट्यूब चैनल को वेरीफाई करना है उसके बाद हमें वीडियो बनानी है उसके बाद हमें वीडियो को यूट्यूब पर अपलोड करना है. उसके बाद हमें 4000 घंटे की वॉच टाइम पूरी करनी है उसके बाद 1000 सब्सक्राइबर हमें पूरा करना है. उसके बाद हमें यूट्यूब से पैसा आने लगता है कुछ समय बाद हमारे यूट्यूब चैनल पर बहुत संख्या में सब्सक्राइबर आते हैं, और हमारा चैनल काफी तेजी से बढ़ने लगता है और हमें फेमस होने का मौका तैयार हो जाता है. आप जो सोच रहे हैं वह बिल्कुल सही है तो आगे बढ़ते हैं.

जैसा की यूट्यूब पर फेमस होने के लिए आपको सबसे पहले एक NICHE का चुनाव करना होगा, अब यह NICHE क्या है आपके दिमाग में यह भी सवाल है तो उसको भी मैं काफी सरल भाषा में समझा देता हूं,NICHE उसे कहते हैं इसके बारे में आप अच्छी तरह से जानते हैं अगर हम उदाहरण के माध्यम से आपको समझा पाऊं जैसे आपको टेक्नोलॉजी technology के वीडियो बनाने में इंटरेस्ट हूं, आपको food खाना बनाने वाले वीडियो में काफी इंटरेस्ट हो, आपको dance डांस करने वाले वीडियो में काफी इंटरेस्ट है आपको पढ़ने वाले वीडियो में काफी इंटरेस्ट हो, उसे niche कहते हैं.

जैसे कि आपको खाना बनाने का बहुत शौक है यह एक तरह का आपके अंदर स्केल है आप इस वीडियो के माध्यम से यूट्यूब पर डालकर फेमस हो सकते हैं क्योंकि आपकी पूरी मेहनत एक food कैटिगरी को लेकर होगी, तो यहां पर फूड को एक niche माना जाता है.

Youtube Par Famous Kaise Ho Sakte Hai : Audience की पहचान करे

जैसे आपने अपने वीडियो में खाना बनाने को लेकर वीडियो बनाया है और अपने चैनल पर अपलोड किया है तो बहुत सारे ऐसे ऑडियंस होते हैं जिन्हें कई तरह की रेसिपी बनाने के लिए इंटरेस्ट होता है, वह लोग यूट्यूब पर सर्च करते हैं कि हमें पनीर मसाला कैसे बनाना है अगर आपने पनीर मसाले के ऊपर वीडियो बनाया है तो यह आपकी एक खाना बनाने वाली यानी कि फूड कैटिगरी का niche हो गया.

बेहद जरूरी यह है कि आप जैसे ही वीडियो डालने लगते हैं यूट्यूब के एल्गोरिथम में आप फिट हो जाते हैं उसी के हिसाब से आपको यूट्यूब पर क्रांतिकारी की जो भी वीडियो हो वही वीडियो आप अपने यूट्यूब चैनल पर डालते हुए चले जाएं, आपके जैसे ही अपने वीडियो पर व्यूज और सब्सक्राइबर आने लगेंगे आपको खुद ब खुद समझ में आने लगेगा कि आपकी ऑडियंस क्या चीज पसंद करती है.

उन्हें सब चीजों को फॉलो करके आप अपनी ऑडियंस की पहचान आसानी से कर सकते हैं, ऑडियंस की पहचान करने का तात्पर्य यह है कि फूड कैटिगरी का अगर आपने चैनल बनाया है, तो ट्रेडिंग समय में क्या-क्या रेसिपी अभी चल रही है उसके ऊपर आपको अच्छे से वीडियो बनाकर अपलोड करना है, और मार्केट में फूड को लेकर क्या-क्या रेसिपी नहीं आई है आपको उसे पर वीडियो बनाकर अपलोड करना है इसी तरह से आप अपने ऑडियंस की पहचान आसानी से कर सकते हैं.

Youtube Par Famous होने के लिए चैनल के लिए वीडियो बनाये

अब सिंपल सी बात है कि यूट्यूब पर फेमस होने के लिए अगर अपने चैनल बनाया है अपने अपने शौक के हिसाब से और अपने स्किल के हिसाब से अगर अपने चैनल बनाकर उसे बढ़ाना चाहते हैं, तो उसके लिए आपको अच्छे से अच्छे वीडियो बनानी होगी इसका तात्पर्य यह है कि आपने जो भी वीडियो बनाया हुआ है वह काफी अच्छी क्वालिटी की वीडियो होनी चाहिए, जो कि आपका यूजर एक्सपीरियंस में कोई कमी ना आए और ऑडियंस को आपकी वीडियो पसंद आए.

और आपने जो टॉपिक का चुनाव किया है इस टॉपिक के ऊपर आपकी वीडियो होनी चाहिए और रेलीवेंट वीडियो होना चाहिए जो आपका यूजर उसे वीडियो के साथ इंगेज करें और उनको कुछ क्वालिटी की चीज उसे वीडियो में देखने को मिले और आपका यूजर उसे वीडियो को अंत तक देखें ऐसा कुछ वीडियो आपको बनाना होगा, फेमस होने का यह एक अच्छा तरीका है कि आप क्वालिटी कंटेंट को अपने यूजर तक डिलीवर करें. जिससे कि आपकी ऑडियंस आपके चैनल के ऊपर भरोसा करें और दूसरों को भी रिकमेंड आपका चैनल करें.

यूट्यूब पर फेमस होने के लिए यह भी एक शानदार उपाय है कि आप अपने चैनल के लिए वीडियो काफी रेलीवेंट और अपने चैनल के हिसाब से ही वीडियो बनाएं जो कि आपका यूजर को पसंद आना चाहिए और उनको कुछ ना कुछ उससे लाभ मिलना चाहिए, इन सारी बातों को ध्यान में रखते हुए आपको वीडियो बनाना होगा

Youtube Par Famous वीडियो को अच्छे से OPTIMIZE करे

यूट्यूब पर फेमस होने के लिए आपको अपने वीडियो को अच्छी तरह से ऑप्टिमाइज करना होगा, अब ऑप्टिमाइज करने का सबसे आसान तरीका यह है कि आप अपने वीडियो को जब भी बनाते हैं तो उसके लिए आपको कंसिस्टेंट होना चाहिए, कंसिस्टेंट इसके लिए होना चाहिए क्योंकि आपके चैनल पर जितने भी यूजर होंगे उनको आपके वीडियो का इंतजार रहता है, यानी कि वह सारे यूजर आपके वीडियो के इंतजार में रहते हैं कि यह यूट्यूब चैनल का ओनर कितने टाइम पर वीडियो अपलोड करेगा और इस दिन अपलोड करेगा.

एक तरह से कह सकते हैं कि अगर आप अपने यूट्यूब चैनल पर डिसिप्लिन ऐसे बनाए रखते हैं तो यूजर आपके साथ हमेशा से जुड़ा रहेगा और दूसरों को भी रिकमेंड करेगा. अगर आपने वीडियो को अच्छी तरीके से बनाया है उसे सही टाइम पर अपलोड कर रहे हैं तो करते रहिए लेकिन मैं आपको कुछ और तरीका बताता हूं जो कि आप अपने वीडियो को अच्छे से ऑप्टिमाइज कर सकते हैं.

जैसे कि अगर आप अपने यूट्यूब चैनल पर रोजाना एक वीडियो डालना चाहते हैं तो एक वीडियो रोजाना डालें और उसी टाइम पर डालें ताकि यूजर तक आपकी वीडियो पहुंच सके अगर आप हफ्ते में एक ही वीडियो डालना चाहते हैं तो आप सिर्फ एक ही वीडियो डालें ताकि यूजर आपके एक वीडियो डालने का इंतजार हफ्ते में उसी दिन करें और ऐसा करना चाहिए कि आपको सिर्फ एक दिन का चुनाव करके उसी दिन अपने वीडियो को अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड करना चाहिए. इससे एक फायदा होगा कि आपके जितने भी सब्सक्राइबर हैं उन्हें भरोसा होगा कि इस यूट्यूब चैनल पर इतने टाइम पर इस दिन पर वीडियो अपलोड की जाती है. जिससे कि आपका फेमस होने का और भी चांस बढ़ जाता है.

Youtube Par Famous होने के लिए USER इंगेजमेंट बढ़ाये

यूट्यूब पर फेमस होने के लिए अपने यूजर के इंगेजमेंट बढ़ाना बहुत ही अनिवार्य है क्योंकि जब तक आपके यूट्यूब चैनल पर आपके वीडियो से यूजर का इंगेजमेंट नहीं बढ़ेगा तब तक आपके फेमस होने के चांसेस नहीं बढ़ने वाले हैं.

अब यूजर का इंगेजमेंट कैसे बनेगा उसके बारे में हम आपसे विस्तृत में चर्चा करते हैं, आपको सबसे पहले अपने वीडियो को अच्छी तरह से सूट कर लेना है, खाने का तात्पर्य यह है कि आपको अच्छी तरीके से रिकॉर्डिंग कर लेनी है जिसकी क्वालिटी थोड़ी अच्छी होनी चाहिए क्योंकि आज के समय में लो क्वालिटी के ऊपर ज्यादा भरोसा दिखा रहे हैं.

दूसरे सबसे अच्छी बात यह है कि यूजर का इंगेजमेंट बढ़ाने के लिए आपके वीडियो में एडिटिंग जैसे मसाला का तड़का होना चाहिए एडिटिंग ऐसा होना चाहिए की यूजर आपके वीडियो को स्टार्टिंग से जब देखना प्रारंभ किया हो तो वह अंत तक देखना चाहिए ऐसा आपको एडिटिंग के मसाले का इस्तेमाल करना चाहिए.

आपने वीडियो को अच्छी तरीके से एडिटिंग कर लिया है. अब आपकी वीडियो तैयार हो जाती है तो आप सोच रहे होंगे कि तुरंत इसको यूट्यूब पर अपलोड कर देना चाहिए जी हां अपलोड कर देना चाहिए लेकिन उससे पहले आपको यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करने के लिए साथ में अच्छा और इंगेजमेंट थंबनेल tHUMBNAIL भी आपको बनाना चाहिए, जो की यूजर को कुछ ऐसा दिखे और उसे थंबनेल को देखकर जरूर उसे पर क्लिक करें. थंबनेल एक ऐसा जरिया है जो आपके वीडियो में चार चांद लगा देता है.

आपने वीडियो तैयार कर लिया आपने थंबनेल तैयार कर लिया तो आपके लिए उतना ही जरूरी है टैग लगाना और टाइटल को एक कैची टाइटल बनाना, क्योंकि यूजर के सामने जब भी वीडियो जाती है तो वह हमेशा से सिर्फ झटके में हर चीज को पढ़ना चाहता है और कम समय में पूरी जानकारी प्राप्त करना चाहता है उसी हिसाब से कैची टाइटल आपका होना चाहिए टैग में आपका काफी ही अच्छा होना चाहिए और डिस्क्रिप्शन वीडियो के हिसाब से आप डाल सकते हैं.

अब बारी आती है सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन यह एक ऐसा जरिया है जो आपके चैनल को तेजी से बढ़ाने में काफी मदद करेगा और आपको यूट्यूब पर फेमस होने के लिए भी काफी मदद करेगा seo एक ऐसा जरिया है जिससे कि आप अपने यूट्यूब चैनल को काफी तेजी से grow कर सकते हैं, और काफी कम समय में अच्छे सब्सक्राइबर के साथ आप यूट्यूब पर फेमस हो सकते हैं.

conclusion: मैंने आपको यूट्यूब पर कैसे फेमस हुआ जा सकता है के बारे में पूरी जानकारी विस्तृत तौर पर दी है हो सकता है कुछ पॉइंट उसमें छूट गए हो लेकिन जहां तक हमने आपको जानकारी दी है अगर आप उन सारी चीजों को स्टेप बाय स्टेप अप्लाई करते हैं तो आपको जरूर से जरूर यूट्यूब पर फेमस होने से कोई नहीं रोक सकता है लेकिन अगर आपको फेमस होना है तो आप टॉपिक के ऊपर कंसिस्टेंट रहे उसके ऊपर कम करें और आप अपने आप को हमेशा यूट्यूब पर फेमस होने के लिए मोटिवेट करते रहें हम आशा करते हैं कि आपको इसलिए के माध्यम से कुछ ना कुछ वैल्यू वाली चीज मिली होगी. हमारे इस लेख में अपने दोस्तों के बीच जरूर शेयर करें.

Leave a Comment