What Is Hardware In Hindi?

What Is Hardware In Hindi, आइए जानेंगे इसके बारे में इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा कि हार्डवेयर क्या होता है और इसके कितने प्रकार होते हैं अगर आप कंप्यूटर के बारे में जानने की रूचि रखते हैं तो आपको यह भी जानना बहुत जरूरी होगा कि हार्डवेयर क्या है और सॉफ्टवेयर क्या है और तो और आपने कई बार इन दोनों शब्दों को सुना तो जरूर होगा क्योंकि यह दोनों ऐसी चीज है जो कि कंप्यूटर का ख्याल आते हैं इन दोनों का नाम आपके दिमाग में आना चाहिए इसलिए अगर आप कंप्यूटर के इन भागों की कार्यप्रणाली को समझ लेते हैं तो आपको कंप्यूटर की जो बेसिक चीजें हैं उनके बारे में जो भी आप जानकारी हासिल करना चाहते हैं वह आसानी से कर सकते हैं

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

हार्डवेयर की अगर परिभाषा को हम जानने जाए तो इसका कार्य सॉफ्टवेयर से बिल्कुल ही अलग है।

इस पोस्ट में आप निम्नलिखित टॉपिक के बारे में पढ़ेंगे.

  1. हार्डवेयर क्या है
  2. हार्डवेयर के प्रकार
  3. हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर में क्या अंतर

तो बढ़ते है पोस्ट की तरफ और शुरू करते है और अच्छे से समझते है

हार्डवेयर क्या है? (what is hardware in hindi)

कंप्यूटर की फिजिकल पार्ट्स जिन्हें हम छू कर देख सकते हैं उसे हार्डवेयर कहते हैं उदाहरण के लिए कीबोर्ड माउस मॉनिटर प्रिंटर और मदरबोर्ड यह सब है असल में हार्डवेयर एक सामूहिक शब्द है जिसका उपयोग कंप्यूटर के पार्ट्स है उसको बताने के लिए किया जाता है हार्डवेयर को आमतौर पर किसी भी निर्देशों की कोई जरूरत नहीं होती है जैसे कि सॉफ्टवेयर को निर्देशों की जरूरत पड़ती है लेकिन एक बात आपको यह ध्यान में रखना होगा कि हार्डवेयर की बिना कंप्यूटर का कोई अस्तित्व ही नहीं है दरअसल इन के मिलने से ही कंप्यूटर पूर्णतः एक कंप्यूटर की तरह काम करता है जैसे कि एक सरल रूप से इसका उदाहरण ले सकते हैं कि जिस स्क्रीन को हम देखते हैं या फिर उस पर देखकर हम कुछ पढ़ते हैं या समझते हैं चाहे वह क्यों ना मोबाइल फोन हो या कंप्यूटर हो वह एक हार्डवेयर का हिस्सा है कंप्यूटर हार्डवेयर के मुख्य रूप से 2 भाग होते हैं पहला इंटरनल और दूसरा एक्सटर्नल

Internal Hardware:-

आमतौर पर यह इंटरनल हार्डवेयर दिखाई नहीं देते हैं बाहर से क्योंकि यह जनरली कंप्यूटर के अंदर यानी कैबिनेट के अंदर मौजूद होता है इन्हें देखने के लिए हमें कंप्यूटर को पूर्ण रूप से खोलना पड़ेगा और उसके अंदर की हार्डवेयर सूची देखनी पड़ेगी जो नीचे विस्तार पूर्वक बताई गई है

1.CPU

2.MOTHERBOARD 

3.RAM

4.ROM

5.HARD DRIVE 

6.PSU

7.NIC

8.GRAPHICS CARD 

9.HEAT SINK (FAN)

External Hardware:-

अब आइए जानते हैं बाहरी घटक जिन्हें पेरीफेरल कंपोनेंट्स भी कहा जाता है या बाहर से कंप्यूटर के साथ जुड़े होते हैं इनमें इनपुट और आउटपुट डिवाइस भी शामिल होते हैं जो कि मुख्य रूप से नीचे बताए गए हैं

1.Monitor 

2.Mouse 

3.Keyboard 

4.Printer 

5.Scanner 

6.Speaker

हार्डवेयर के प्रकार -Types of Hardware in Hindi

जैसा कि आप तो जान चुके होंगे कि कंप्यूटर हार्डवेयर का उपयोग और उसकी फिजिकल पार्ट्स यह सब है जिनसे मिलकर एक कंप्यूटर का निर्माण होता है इसके कई कारण हमने आपको ऊपर बता ही दिया और इसी दौरान हमने यह भी देखा कि यह कई सारे पार्ट से मिलकर बना हुआ होता है और यह कई कैटेगरी में भी बटा हुआ होता है नीचे हम कंप्यूटर हार्डवेयर को चार विभिन्न श्रेणियों में बताएंगे जिससे इन्हें समझने में आपको बहुत ही आसानी हो पाएगी

  1. इनपुट डिवाइस (input device):-

जैसा कि इनपुट डिवाइस इन हार्डवेयर डिवाइस को कहा जाता है जो कंप्यूटर को इनपुट के तौर पर डाटा देने का कार्य करता है इन के उपयोग से ही यूजर कंप्यूटर से संपर्क बना पाता है और अपने कार्य को इसी के माध्यम से कराता है कुल मिलाकर इनके इस्तेमाल से आप कंप्यूटर को कंट्रोल और उससे आप एक बेहतरीन काम करा पाते हैं इसका सबसे अच्छा उदाहरण है कीबोर्ड एक्यूजर के द्वारा कंप्यूटर में अल्फा न्यूमैरिक डाटा को कमांड के थ्रू एक इनपुट के तौर पर बताता है आपको यह जानकर अचंभो तो होगा ही कि अगर कीबोर्ड नहीं होगा तो आप कोई भी इनपुट नहीं दे पाएंगे कंप्यूटर को यह भी हार्डवेयर के अंतर्गत ही आते हैं

  1. आउटपुट डिवाइस (output device):-

आउटपुट डिवाइस की श्रेणी में कंप्यूटर हार्डवेयर आते हैं यह तो आपको पता ही होगा जो कंप्यूटर डाटा को यूजर तक पहुंचाने और उसके हिसाब से बनाने का कार्य करते हैं उदाहरण के लिए हम कंप्यूटर की जो स्क्रीन होती है उसे हम मॉनिटर कहते हैं मॉनिटर में ही हम हर चीज को देख पाते हैं और समझ पाते हैं।

Monitor, printer,

  1. प्रोसेसिंग डिवाइस (Processing Device):-

जब आप कीबोर्ड या किसी दूसरी इनपुट डिवाइस से कंप्यूटर को डाटा भेजते हैं जो एक माध्यम का उपयोग होता है तो वह डेटा किसे आउटपुट डिवाइस को भेजे जाने से पहले एक मध्यवर्ती चरण से होकर गुजरता है जो कि उस स्टेज को ही यानी रॉ डाटा को इंफॉर्मेशन में बदला जाता है, और वह प्रोसेस करता है फिर एक रिजल्ट के तौर पर देता है मुख्य रूप से प्रोसेसिंग डिवाइस में सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट आता है

  1. स्टोरेज डिवाइस (Storage device):-

यह वह हार्डवेयर होता है जो डाटा को बनाए रखने और स्टोर करने के लिए काम आता है स्टोरेज डिवाइस किसी भी कंप्यूटर के कोर कंपोनेंट में आता है यह कंप्यूटर पर सभी प्रकार के डाटा और एप्लीकेशन को मुख्य रूप से स्टोर करता है एक तरह से एक कंप्यूटर डिवाइस का स्टोरेज सिस्टम होता है और कंप्यूटर डिवाइस का स्टोरेज सिस्टम दो प्रकार के होते हैं जैसा कि नीचे दिया गया है

  1. प्राइमरी स्टोरेज डिवाइस:

न्यू स्टोरेज डिवाइस अस्थाई रूप से डाटा को रखने के लिए इस्तेमाल किया जाता है या आकार में काफी छोटा होता है जिसके कारण है कंप्यूटर में आंतरिक हिस्से में होता है प्राथमिक स्टोरेज डिवाइस के पास सबसे तेज डाटा की एक्सेसिंग स्पीड होती है जैसे कि: Ram,Rom

  1. सेकेंडरी स्टोरेज डिवाइस:

इन मेमोरी डिवाइस के पास बड़ा स्टोरेज कैपेसिटी होता है 7 ईयर डाटा को अस्थाई रूप से स्टोर करके रखता है यह कंप्यूटर के अंदर या बाहर दोनों मौजूद हो सकता है इनके मुख्य रूप से उदाहरण है:-HDD,SSD.

हम आशा करते हैं आपको यह लेख बहुत ही पसंद आया होगा और आप अपने दोस्तों में ज्यादा से ज्यादा शेयर करें और आप कमेंट करके जरूर बताएं कि आपको किस टॉपिक पर अगला लेख चाहिए

Leave a Comment